Rohtak Crime: बहलबा गांव में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

Rohtak Crime: बहलबा गांव में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक में महम चौबीसी के बहलबा गांव में आज सुबह एक युवक का शव गांव के पास सड़क के साथ खाली जगह में पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और एफएसएल टीमें पहुंची। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक नेपाल का रहने वाला था और गांव में किसी दुकान पर नोकरी करने के लिए आया था लेकिन शराबी होने के कारण नोकरी नहीं मिली।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से मृतक गांव शराब पीकर घूम रहा था।ग्रामीणों का मानना है कि गर्मी में ज्यादा शराब पीने के कारण मौत हो सकती है।वहीं पुलिस का मानना है है कि शराब पीने से मौत हो सकती है एसएचओ सत्यपाल का कहना है कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अमित निवासी नेपाल के रूप में हुई है। मौके एफएसएल टीम को बुलाया गया है मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।

 

Leave a comment