HARYANA NEWS: कोरोना काल में जॉब से हटाए गए कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, इस महीने से फिर होगी बहाली

HARYANA NEWS: कोरोना काल में जॉब से हटाए गए कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, इस महीने से फिर होगी बहाली

HARYANA NEWS: हरियाणा सरकार ने बेरोजगार हुए कोविड कर्मियों को बड़ी राहत दी है। सरकार अब इन्हें फिर से नौकरी पर रखने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों के सभी सिविल सर्जनों और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को ऐसे कर्मचारियों को डेटा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि सरकार इन कर्मियों को इसी महीने से ही नौकरी पर रखने की तैयारी कर रही है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से 826 कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आपको बता दे कि कोविड काल के दौरान रखे गए इन कर्मचारियों को नौकरी पर सरकार की ओर से रखा गया था, जिसमें ड्राइवर, टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, नर्स, एएनएम, फार्मेसिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल है। इन कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए काम पर रखा गया था। अब चूंकि कोरोना महामारी खत्म हो चुकी थी। ऐसे में सरकार की ओर से इन्हें मार्च माह में नौकरी से हटा दिया था। ओर अब सरकार ने

हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की और से सुबे के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर चल रहे खाली पदों पर दोबारा रखने के लिए लिखित आदेश जारी किए हैं इसके बाद अब ऐसे कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है।

सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि माननीय मिशन नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम डायरेक्टर की तरफ से सभी सिविल सर्जन को एक लेटर एड्रेस किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि जो कोविड हुमन रिसोर्सेज टेंपरेरी तौर पर लगाए गए थे ,उनके सेकक्षण 31/3/ 2024 तक दे दी गई है। मेन पावर के अंदर लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम, क्लास 4 जिसमें वार्ड सर्वेंट और स्लीपर शामिल थी।

रोहतक में कुल 26 मेनपावर लगाई गई थी। MD NHM  द्वारा हमारे से जो जो हमारे पास वर्किंग में थी उनकी लाइन लिस्टिंग मांगी गई है ,उनका लाइन लिस्टिंग केथ्रू एडजस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया इससे हमें एक्जिस्टिंग पावर की जगह मेनपावर मिल जाएगी और जहां भी HKRN में वेकेंट पोस्ट है वह फुलफिल हो जाएगी।

 

Leave a comment