HARYANA NEWS: बिना नाम लिए हुड्डा पर बरसे रणजीत चौटाला, कहा- बापू बेटा की पार्टी ही रह जाएगी

HARYANA NEWS: बिना नाम लिए हुड्डा पर बरसे रणजीत चौटाला, कहा- बापू बेटा की पार्टी ही रह जाएगी

रानियां:  हरियाणा के रानियां में पिछले काफी लंबे समय बाद प्रदेश के ऊर्जा एवं जेल मंत्री व रानियां हल्का के पूर्व विधायक चौ रणजीत सिंह ने गाबा रिसोर्ट में खुला दरबार लगाया गया। जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की। लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रानियां हल्का की पेंडिंग कार्यों को युद्ध स्तर पर निपटाया जाएगा।

लोगों की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने संबंधित कई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि पीड़ितों की शिकायतों को बिना किसी देरी के प्राथमिकता के साथ हल करवाई जाए । ऊर्जा मंत्री के समक्ष रानियां हल्का के अलग-अलग गांवों से आए हुए लोगों ने गांवों में पेयजल की समस्या, सड़कों की दुर्दशा का भी उल्लेख किया । जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत अमल करने के निर्देश जारी किए।

रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे- ऊर्जा मंत्री

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तथा भाजपा पार्टी हाईकमान उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा हाई कमान उन्हें रनिया विधानसभा क्षेत्र से चुनावी दंगल में उतरेगी और वे भारी बहुमत से विजयी होंगे। उन्होंने दावे से कहा कि हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक लगाने का काम करेगी । उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में फुट के सिवाय कुछ नहीं है काफी बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

हुड्डा पर बरसे रणजीत चौटाला

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ बापू बेटा की पार्टी ही रह जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनहितैषी नीतियों का फायदा हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।

Leave a comment