Lok Sabha Election 2024: ‘….लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है’ महेंद्रगढ़ में पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election 2024: ‘….लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है’ महेंद्रगढ़ में पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

PM Modi In Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंनेक कहा कि हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है। सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है। अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?। उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?।जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?।इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है।

हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया।अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा।5साल, 5पीएम!आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं।

Leave a comment