HARYANA NEWS: कुरुक्षेत्र में आरती राव ने किया LNJP अस्पताल औचक निरीक्षण, प्रशासन को लगाई फटकार

HARYANA NEWS: कुरुक्षेत्र में आरती राव ने किया LNJP अस्पताल औचक निरीक्षण, प्रशासन को लगाई फटकार

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आज LNJP बहॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया है। वही मंत्री के निरीक्षण को देखकर अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है। मंत्री आरती राव ने अस्पताल के सभी वार्ड और कमरों की जांच की और मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। मंत्री आरती राव ने अस्पताल में मिले एक बंद शौचालय का दरवाजा तुड़वाया और शौचालय की बदहाल व्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रशासन को फटकार भी लगाई है।

मंत्री आरती राव ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को भी फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल की बिल्डिंग के रेनोवेट का काम पूरा किया जाए। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जानकारी देते हुए कहा कि आज उनके द्वारा एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया है। और अस्पताल में काफी कमियां मिली है।

डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई  

मंत्री आरती राव ने कहा कि उनको पता चला है कि इस अस्पताल से मरीज को ज्यादातर को बाहर रेफर किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने PMO और CMO को आदेश दिए हैं कि जो डॉक्टर मरीज को ज्यादातर रेफर कर रहे हैं उनकी फाइल मंगवाई गई है और अगर उनके पास पहले से इस प्रकार की शिकायती आई है तो अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया गया। वह भी रिपोर्ट ली जाएगी।

जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती

उन्होंने कहा कि महिला वार्ड और गायनी विभाग के समीप महिला शौचालय नहीं है। जिसको लेकर उन्होंने PMO को आदेश दिए हैं कि वहां पर एक शौचालय जल्द से जल्द बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों की कमी है। उसकी रिपोर्ट भी मंगवा कर उस पर भी जल्द से जल्द काम किया जाएगा।

Leave a comment