Haryana News: ‘…कोई असर नहीं होगा’ इनेलो-बीएसपी के गठबंधन पर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

Haryana News: ‘…कोई असर नहीं होगा’ इनेलो-बीएसपी के गठबंधन पर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

करनाल: हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक इनेलो-बीएसपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा की चार विधानसभाओं में कार्यक्रम हो चुके है जल्द ही शेष पांच क्षेत्रों में भी जनसंवाद होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए इनेलो-बीएसपीके गठबंधन का कोई असर नहीं होगा ।

इसके साथ ही मनोहर लाल ने पुलिस औरअपराधियों की मुठभेड़में मारे गए तीन कुख्यात बदमाशों के पर पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में हुए बदमाशो के एनकाउंटर पर पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह पुलिस एक साथ तीन बदमाशो का एनकाउंटर करेगी तो इससे अपराधियों में कानून का डर होगा और वे अपराध नहीं करेंगे।

चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से किया संवाद

आपको बता दें कि करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में शक्ति केंद्र प्रमुख एवं पालकों के साथ बैठक की। इस दौरान ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से विभिन्न विषयों तथा आगामी विधानसभा चुनाव के निमित्त संवाद किया एवं उनका अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने आज घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कर अपने परिवारजनों की समस्याएं सुनीं एवं त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

आपको बता दें इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है।

Leave a comment