HARYANA NEWS: हुड्डा ने किया दुष्यंत चौटाला पर पलटवार, ‘अपनी पार्टी में टटोले कौन है गद्दार’

HARYANA NEWS: हुड्डा ने किया दुष्यंत चौटाला पर पलटवार, ‘अपनी पार्टी में टटोले कौन है गद्दार’

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा अपने गढ़ी किलोई सांपला में हाथ से हाथ जोड़ो के कार्यक्रम गांव गांव में में जनसभा कर आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं आज उन्होंने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की उसके बाद पत्रकारों से बातचीत की।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा कांग्रेस के संपर्क में जेजेपी और बीजेपी के विधायक है। उनकी लिस्ट मेरे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास है। इसी पर कल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुडा से मीडिया के माध्यम से सवाल किए कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बताए कि जेजेपी और बीजेपी के कौन कौन विधायक संपर्क में उन गद्दारों को जनता के सामने ला सके और मजबूती का भी फार्मूला हमे बताए जिसमे बीजेपी के 41 जेजेपी के 10 और 8 निर्दलीय विधायक है इससे मजबूत हो तो फार्मूला हमें दे।

भूपेंद्र सिंह हुडा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा इस जेजेपी और बीजेपी विधायक संपर्क में मजबूत फार्मूला को लेकर जवाब दिया है। भूपेंद्र हुडा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत को जबाव देते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी में टटोले कौन है वे,गद्दार वे है जनता के साथ गद्दारी की है। उन्होंने लोगो से वोट बीजेपी को जुमना पार का नारा देकर लिए उसके बाद बीजेपी का समर्थन किया। इनका गठबंधन कोई नीतिगत गठबंधन नही है। मजबूती फार्मूले को लेकर कहा यह सरकार मजबूत नहीं इनका गठबंधन नीतिगत आधार पर नहीं है स्वार्थ और मजबूरी का गठबंधन है। अगले चुनाव में इनसे जनता जवाब लेगी।

हुड्डा ने कहा कि मेरा मजबूती को लेकर यह कहना की मजबूत सरकार होनी चाहिए। मजबूत सरकार का मतलब हमारे समय में मजबूत सरकार थी प्रदेश और प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक पर था आज क्या स्थिति है। आज कोई गठबंधन थोड़ी ही यह नीति के परे गठबंधन है। राहुल गांधी द्वारा मुरथल से अंबाला तक ट्रक में सफर को लेकर भी कहा राहुल गांधी हर तरह का तर्जुबा ले रहे है ट्रक से यात्रा की है उससे पहले पैदल यात्रा भी की है।

रोहतक जिले के पिछले साल के फसल खराबे का मुआवजा 24 करोड़ वापिस चला गया। हुडा ने कहा कि किसान मेरे पास आते है उन्हे मुआवजा नहीं मिला इस सरकार की मंशा नहीं है की किसानों को मुआवजा मिले इसलिए 24 करोड़ वापिस चला गया। सीएम के जनसंवाद में विरोध हो रहा है अब महेंद्रगढ़ में जनसंवाद करेंगे इस पर हुड्डा ने कहा कि सीएम का जन संवाद पोस्टपोन हो गया है लेकिन जिस प्रकार से विरोध हो रहा है यह गांव में नहीं जा सकते।

Leave a comment