HARYANA NEWS: ‘…न तो कुछ कहूंगा’ भाजपा के साथ गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

HARYANA NEWS: ‘…न तो कुछ कहूंगा’ भाजपा के साथ गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हांसी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी का लोकसभा चुनावों का जनसंपर्क अभियान गति के साथ लेकर हम आगे चल रहे है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए साथी जिस प्रकार से जुड रहे है। मेरा मानना है कि पहले से भी ज्यादा मजबूती के साथ हिसार लोकसभा क्षेत्र को हम जीतेंगे और आने वाले समय के अंदर विधानसभा के मद्देनजर भी पार्टी संगठित तौर पर और आगे ले जाने का काम करेंगे। नए परिवारों की हिस्सेदारी जननायक जनता पार्टी में बन रही है। पार्टी का फैसला है की नवरात्रों में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।

निशाना सिंह के इस्तीफे पर दुष्यंत का बड़ा बयान

जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के इस्तीफा देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के पास कोई भी इस्तीफा नहीं आया है। मीडिया से उन्हें जानकारी मिली है.औपचारिक रूप से इस्तीफा आएगा तो हम चाहेंगे कि वह उस पर पुनर्विचार करें। पार्टी के कई लोग उनसे बातचीत कर रहे है।  किस हालत में उन्होंने यह फैसला लिया है।

किसानों के विरोध पर बोले दुष्यंत चौटाला

किसानों द्वारा दुष्यंत चौटाला का विरोध करने के सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा विरोध तो अपने ही करते है कोई कर्नाटक-केरल से आए हुए लोग नहीं है। और इन्ही लोगो ने हमे लोकसभा और विधानसभा में भेजने का काम किया है विरोध कमजोर का नहीं होता, लोग जिसे मजबूत मानते हुए उसी का विरोध करते है।

Leave a comment