Hansi Road Accident: हरियाणा के हांसी के बीती रात गढ़ी गांव के मुख्य बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे पर एक दूध के टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिसके कारण उन दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को हांसी शहर के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। जिनका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डायल 112 पुलिस टीम एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी।
टैंकर ने दोनों बाइक सवारों को इतनी बुरी तरह कुचला था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वीरवार देर रात तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। हांसी नागरिक अस्पताल में मौजूद डायल 112 पुलिस टीम ने बताया उनके पास वीरवार रात 9 बजे सूचना आई थी कि गढ़ी गांव में नेशनल हाईवे पर मुख्य बस स्टैंड पर एक एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
टैंकर सवार मौके से फरार
वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दूध का टैंकर इन दोनों बाइक सवारों को कुचल कर फरार हो गया। ये बाइक सवार हांसी की ओर से गढ़ी गांव की ओर जा रहे थे व टैंकर भी इसी दिशा में चल रहा था। टैंकर काफी तेज रफ्तार में था। दोनों मृतकों ने कुर्ता पजामा पहन रखा है। दोनों की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के आसपास लग रही है।
Leave a comment