ड्रग्स को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- ‘हम ड्रग्स को नहीं करेंगे बर्दाश्त’

ड्रग्स को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- ‘हम ड्रग्स को नहीं करेंगे बर्दाश्त’

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा में ड्रग्स को लेकर सख्ती अपनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने रोहतक में न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम हम ड्रग्स को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारी सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। NDPS अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं और आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनकी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त भी किया जा रहा है।

दरअसल, मनोहर लाल रविवार की सुबह रोहतक में राहगिरी कार्यक्रममें पहुंचे थे। इस दौरान अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हुए। साथ ही मनोहर लाल ने बच्चों से भी बातचीत की। इस कार्यक्रम में गुरुकुल से बच्चे मलखम दिखाने आए। जिसके प्रदर्शन से मनोहर लाल काफी खुश नजर आए। मुख्यमंत्री ने उन्हें 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है।

धाकड़ शब्द ही हरियाणा की बना हुआ पहचान

बता दें, सीएम मनोहर लाल ने अपने भाषण की शुरुआत 'धाकड़' शब्द से की साथ ही कहा कि  हरियाणा का किसान धाकड़, जवान धाकड़ व पहलवान धाकड़ है। धाकड़ शब्द ही हरियाणा की पहचान बना हुआ है।  युवाओं को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश देने के साथ साथ कहा कि युवा प्रदेश ही नहीं देश का भी भविष्य होते हैं। इसलिए उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही युवा पढ़ाई भी करें, ताकि विकास में फायदा हो। भाजपा सरकार में बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को पढ़ाई के बल पर नौकरी मिली हैं।

नशे की रोकथाम के लिए निकाली साइक्लोन यात्रा

सीएम मनोहर लाल ने नशे को लेकर दोहरे मापदंड पर कहा कि सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए साइक्लोन यात्रा निकाली। जिसमें अनेक लोग शामिल हुए। वहीं उन्होंने शराब की बिक्री को लेकर कहा कि जबरन शराबबंदी के परिणाम अच्छे नहीं होते। सरकार चाहती है कि जागरूकता से नशे को खत्म किया जाए। उन्होंने 1996-98 शराब बंदी याद करते हुए कहा कि पहले भी हरियाणा सरकार ने शराब बंदी की थी, लेकिन उसके परिणाम अच्छे नहीं रहे।

Leave a comment