HARYANA CRIME: सोनीपत में मिला दिल्ली स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी के बेटे का शव, गांव में मचा हड़कंप

HARYANA CRIME: सोनीपत में मिला दिल्ली स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी के बेटे का शव, गांव में मचा हड़कंप

Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत के खुबडू झाल नहर से गन्नौर पुलिस को आउटर नॉर्थ दिल्ली स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी यशपाल सिंह चौहान के बेटे लक्ष्य चौहान 25 वर्षीय का शव मिला है। मृतक लक्ष्य दिल्ली में अधिवक्ता के तौर पर काम करता था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्य चौहान 23 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ रोहतक में शादी की पार्टी में गया था।  शादी में जाने के लिए घर से निकला लक्ष्य वापस घर नहीं लौट पाया। जिसके बाद उसके ACP पिता यशपाल सिंह चौहान ने दिल्ली के समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। यशपाल सिंह महिंद्रा पार्क में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा लक्ष्य चौहान तीस हजारी कोर्ट में वकील है। वह 22 जनवरी की शाम अपनी ईको स्पोर्ट्स कार से विकास और अभिषेक के साथ एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के रोहतक गया था।

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि स्पेशल स्टॉफ के एसीपी यशपाल चौहान नेसमयपुर बादली थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बेटे लक्ष्य के दोस्तों के साथ रोहतक में शादी समारोह में जाने और दोबारा घर नहीं लौटने का जिक्र किया। लक्ष्य की मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के आधार पर संदिग्ध को हिरासत में लिया तो उसने लक्ष्य की हत्या कर शव नहर में फेंकने का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के लापता वकील बेटे लक्ष्य चौहान की काली ईको स्पोर्ट्स कार को बरामद कर लिया गया है। वकील के आरोपी दोस्त की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने कार को सोनीपत के खरखौदा में नहर किनारे से बरामद किया था।

Leave a comment