Haryana Bus Accident: ‘ड्यूटी से पहले खूब पी थी शराब’, हरियाणा बस एक्सीडेंट में हुआ बड़ा खुलासा

Haryana Bus Accident: ‘ड्यूटी से पहले खूब पी थी शराब’, हरियाणा बस एक्सीडेंट में हुआ बड़ा खुलासा

 Haryana Bus Accident: 11 अप्रैल को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। जहां एक बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में करीब 6 बच्चों की मौत हो गई। साथ ही दर्जनों बच्चे घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों गिरफ्तार कर लिया है। इन पांच लोगों में बस चालक धर्मेंद्र, स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति , होशियार सिंह और बस ड्राइवर के दो साथी शामिल हैं।

वहीं इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि बस चालक ने शराब पी हुई थी। बस ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था। बस ड्राइवर ने बस में अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद बच्चों को स्कूल के लिए लाने के लिए निकला था। बता दें, इस मामले में प्रिंसिपल दीप्ति की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने नशे में धुत बस ड्राइवर को रोका था।

प्रिंसिपल को दी थी जानकारी

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी थी। ग्रामीणों को प्रिंसिपल ने आश्वाशन दिया था कि आज ड्राइवर को जाने दीजिए, कल से हटा दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में हुआ है। यह बस एक निजी स्कूल की है। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 15 बच्चे घायल हुए हैं।

बस में सवार थे 40 बच्चे

बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक नशे था। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। खबरों के मुताबिक महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित जीएल पब्लिक स्कूल ईद की छुट्टी के बावजूद खुला हुआ था। इसी के चलते  सुबह सवेरे करीब 35 से अधिक बच्चों से भरी स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी।

Leave a comment