'माइक बंद कर देते थे', हुड्डा पर बरसे अनिल विज, ममता बनर्जी को भी नहीं बख्शा

'माइक बंद कर देते थे', हुड्डा पर बरसे अनिल विज, ममता बनर्जी को भी नहीं बख्शा

Anil Vij Vs Bhupinder Hooda: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राज्य सरकार में मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा पर एकबार फिर निशाना साधा है. अनिल विज के निशाने पर सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा ही नहीं थे बल्कि उन्होंने हरियाणा की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर बीजेपी नेता अनिल विज कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा को घेरते दिखे हैं. इससे पहले भी विधानसभा में अनिल विज और भुपिंदर हुड्डा की तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी.
 
लगा दिया बड़ा आरोप
अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा, 'हुड्डा सरकार के समय मुझे बोलने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया जाता था. 2009 से 2014 तक बीजेपी विधायक दल का नेता रहने के समय मुख्यमंत्री पद पर हुड्डा विराजमान थे और वो हमेशा मेरे माइक को बंद कर दिया करते थे. यहीं वजह है कि आवाज बुलंद करने के लिए मुझे अब माइक की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि अब बिना माइक के ही मेरी आवाज ऊंची हो चुकी है.'
 
ममता बनर्जी पर भी बरसे विज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी अनिल विज ने निशाना साधा. दरअसल, हाल ही में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल में हिंदुओ के भविष्य को लेकर चिंता जताई थी. इसी मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा, 'मिथुन चक्रवर्ती जिस तरह पश्चिम बंगाल के धर्म विशेष के लोगों के साथ हुए अपमानजनक मुद्दों को उठा रहे हैं, वो सही है. ये काफी गंभीर मुद्दा है जिसकी तरफ अब मिथुन चक्रवर्ती इशारा कर रहे हैं.' इसके साथ ही अनिल विज ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के वार पर भी पलटवार किया. बता दें कि हाल ही में रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा था. रणदीप सुरजेवाला के वार पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा, 'सुरजेवाला समझदार आदमी हैं लेकिन वो हार से ग्रस्त हो चुके हैं. कांग्रेस द्वारा लगातार नजरअंदाज करने की वजह से ही रणदीप सुरजेवाला डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं. 

Leave a comment