Haryana News: ‘सुरक्षित राज्य था असुरक्षित प्रदेश बन गया है- भूपेंद्र हुड्डा

Haryana News: ‘सुरक्षित राज्य था असुरक्षित प्रदेश बन गया है- भूपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार सब फसलों की एमएसपी की बात कहती है। सूरजमुखी 6440 रेट था 5900 में खरीदा गया। आलू का भावांतर बनना था आज तक नहीं दिया। आलू 50 ऐसे से 3 से साढ़े 3 रुपये खरीदा आज 20 रुपये बिक रहे है।

हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। हरियाणा 2014 में सबसे सुरक्षित राज्य था असुरक्षित प्रदेश बन गया है। हर रोज गोलियां चल रही है, 2005 में भी ऐसी स्तिथी थी लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही मैंने कहा था बदमाशों हरियाणा छोड़ दो या बदमाशी। बदमाश हरियाणा की जेलों से बेल नहीं करवा रहे थे। प्रदेश में 10 साल तक शांति रही थी। सरकार पूरी तरह से विफल रही है। कुमारी शैलजा के बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि 2019 में अच्छा वितरण टिकटों का हुआ होता तो हम तब भी जीत जाते।

किरण चौधरी पर बोले हुड्डा

हुड्डा ने किरण चौधरी को लेकर विधानसभा स्पीकर के पत्र पर कहा जब पार्टी में है नही तो हम कैसे एक्शन लेंगे? विधानसभा स्पीकर को कार्यवाही करनी चाहिए। सरकार की घोषणाओं पर हुड्डा ने कहा कि 9 साल के बाद कैसी घोषणाएं? सरकार अब फैसले बदल रही है यानी स्प्ष्ट है। पहले के फैसले गलत थे। हम लगातारसवाल उठाते थे।

Leave a comment