Haryana Assembly Election 2024:हरियाणा के भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने जेजीपी नेत्री नैना चौटाला के विवादित बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी राजनेताओं में गर्मा गर्मी होती है लेकिन राजनेताओं को चुनाव के समय मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनेता मर्यादित भाषा इस्तेमाल नहीं करता तो यह दुर्भाग्य की बात है।
किरण चौधरी ने कहा कि कुमारी शैलजा के एक सीनियर नेता है जिन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए समर्पित किया है उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा ने संघर्ष किया है किसी के ऊपर जातिगत टिप्पणी करना गलत है यह दर्शाता है कि कांग्रेस की मानसिकता कैसी है जब एक महिला के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी की जाती है तो इससे पता लगता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ किस प्रकार के लोग जुड़े हुए हैं
जल्द जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र- कुमारी शैलजा
सांसद किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही भाजपा का संकल्प पत्र जारी होगा उसके ऊपर काम चल रहा है जल्द ही संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। राहुल गांधी के विदेश में आरक्षण पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सच्चाई सभी के सामने आ गई उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान की कॉपी लेकर घूमते थे उनकी सच्चाई सभी के सामने आ गई उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग और दलित भाइयों को आरक्षण मिला है जिससे उनको बराबरी का दर्जा मिल सके। राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर कहते हैं कि आरक्षण के पक्ष नही आरक्षण को हटाना चाहते हैं
हुड्डा पर बरसीं किरण चौधरी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए किरण चौधऱी ने कहा कि आप दलित और पिछड़ों का सत्यानाश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस में झूठ बोला था कि भाजपा सरकार बनने पर आरक्षण बदल देंगे आज उनकी असलीयत और मुखोटा सामने आ गया है कि कांग्रेस आरक्षण को बदलना चाहती हैं।
Leave a comment