Haryana News: भिवानी में कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी, बवानीखेड़ा से लड़ सकते हैं चुनाव

Haryana News: भिवानी में कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी, बवानीखेड़ा से लड़ सकते हैं चुनाव

Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले के सेक्टर-13में खनन व्यापारी कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर ईडी ने छापामारी की।रेड के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे। किसी भी व्यक्ति को न तो अंदर जाने दिया न ही अंदर मौजूद सदस्य को बाहर आने दिया गया। अधिकारियों की अंदर क्या कार्रवाई चली बाहर किसी को कोई भनक तक नहीं है।

भिवानी में खनन कार्य से जुडे़ व्यापारी और कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर ईडी की टीम की बड़ी कार्रवाई बुधवार को सुबह छह बजे शुरू हुई। ईडी के अधिकारियों ने सैक्टर 13में उनके निवास स्थान पर छापा मारा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को न तो अंदर जाने दिया न ही अंदर मौजूद सदस्य को बाहर आने दिया गया।  इस दौरान ईडी से जुड़े अधिकारियों की अंदर क्या कार्रवाई चली बाहर किसी को कोई भनक तक नहीं है।बताया जा रहा है इसमें तीन सुरक्षाकर्मी है। जिसमें से दो महिला और एक पुरुष है और 5 ईडी के अधिकारी इसमें शामिल है और जांच लगातार जारी है।

बवानीखेड़ा से लड़ सकते हैं चुनाव

आपको बता दें कि मास्टर सतबीर रतेरा तोशाम के खानक और डाडम क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं। पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं।

Leave a comment