Baroda Murder: बुजुर्ग को लाठी से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

Baroda Murder: बुजुर्ग को लाठी से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

Baroda Crime: हरियाणा के बराड़ा शहर में गांव राजोखेड़ी में एक बुजुर्ग पर दूसरे बुजुर्ग ने अचानक लाठी से वार कर दिए। जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई पाला राम भी उसी के गांव में उसके घर से कुछ दूरी पर मोहाली पंजाब से आकर बस गया था।

पाला राम यहां करीब 45 वर्ष से जमीन खरीदकर खेतीबाड़ी का काम करता था। माया देवी ने बताया कि पाला राम के बेटे की पत्नी रानी और गांव के ही मामचंद के बेटे की पत्नी गीता रानी दोनों आपस में फोन पर बातचीत करती थी और दोनों बाजार में भी सामान लेने जाती थी। जिससे मामचंद नाखुश था। माया देवी के पति जरनैल सिंह ने बताया कि उसका जीजा करीब 68वर्षीय पाला राम 7 जुलाई सांय 5 बजे उनके घर आया था कि उनका पडौसी मामचंद गालियां देने लगा।

लाठी से पालाराम के सिर पर किए कई वार

पालाराम घर से बाहर निकला को मामचंद ने लाठी से पालाराम के सिर पर कई वार किए। मामचंद की पत्नी प्रकाशो के हाथ में भी डंडा था। जब बीच बचाव करने के लिए मायादेवी आई तो प्रकाशो देवी ने पालाराम और मायादेवी पर डंडे से वार किए। इतने में लोग इकट्ठे हो गए और मामचंद व उसकी पत्नी प्रकाशो अपने घर में घुस गए। पाला राम को गंभीर हालत में बराड़ा सीएचसी ले गए, जहां से उसे एमएम अस्पताल मुलाना में दाखिल किया गया। जहां इलाज के दौरान पालाराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a comment