Haryana News : ‘झज्जर शहर को बंद किया जाएगा’ अभय चौटाला ने दी चेतावनी

Haryana News : ‘झज्जर शहर को बंद किया जाएगा’ अभय चौटाला ने दी चेतावनी

चंडीगढ़:हरियाणा के झज्जर में पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर इनेलो पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा का पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया।  इस मौके पर इनो पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है।

अभय चौटाला ने कहा कि मजबूती से इनेलो पार्टी चुनाव लड़ेगी हरियाणा में और जीतेगी और लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में हरियाणा में इनेलो पार्टी की सरकार होगी।झज्जर और रोहतक पार्टी इकाइयों ने प्रस्ताव पास करके दिया है कि रोहतक लोकसभा की टिकट स्वर्गीय चौधरी नफे सिंह राठी के परिवार में दी जाए। जिसको लेकर रोहतक और झज्जर पार्टी इकाई के कार्यकर्ताओं की भावना और प्रस्ताव को इनेलो पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जी के सामने रखा जाएगा। उसके बाद चौटाला साहब इस पर फैसला लेंगे।

झज्जर शहर को बंद किया जाएगा - अभय चौटाला

 नफे सिंह राठी हत्याकांड में परिवार को इंसाफ नहीं मिलने पर इनेलो पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने जिला प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह भर में झज्जर जिला प्रशासन नफे सिंह राठी के हत्यारों और हत्या के पीछे साजिशकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो एक सप्ताह के बाद इनेलों पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से एक दिन के लिए बहादुरगढ़ शहर को बंद करने का काम करेंगे। अगर फिर भी जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो एक दिन के लिए झज्जर शहर को भी बंद किया जाएगा।

जेजेपी का नाम ही मत लो मेरे सामने- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि अगर उसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो डीसी और एसपी के कार्यालय और निवास स्थान का घेराव किया जाएगा।भाजपा रणजीत चौटाला द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के सवाल पर भी बोले अभय सिंह चौटाला कहा चिंता ना करो ब्राह्मण की याददाश्त बहुत अच्छी होती है समय आने पर तसल्ली बिठा देंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जेजेपी पार्टी का नाम सुनते ही पत्रकारों पर भड़क उठे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कहा जेजेपी का नाम ही मत लो मेरे सामने।

Leave a comment