हरियाली तीज के दिन भूलकर ना करें ये गलत, वरना नहीं मिलेगा व्रत का फल

हरियाली तीज के दिन भूलकर ना करें ये गलत, वरना नहीं मिलेगा व्रत का फल

Hariyali teej 2023: हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है। यह व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। सावन शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि की शुरुआत 18अगस्त को रात 8:01से हो रही है। जिसका समापन अगले दिन 19अगस्त को रात 8:19को होगा। हिंदू धर्म में तिथि के लिए उदयातिथि के समय को महत्व दिया जाता है। ऐसे में हरियाली तीज 19अगस्त को मनाई जाएगी। बात करें इस दिन के व्रत के शुभ मुहूर्त की तो सुबह 07:30से 09:08तक रहेगा। इसके साथ ही दोपहर को पूजा का मुहूर्त 12:25से शाम को 5:19तक रहेगा।

हरियाली तीज पर न करें ये गलतियां

  • हरियाली तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का महत्व होता है। हालांकि आपको भूलकर भी इन दिन सफेद और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
  • हरियाली तीज के दिन शांत रहना चाहिए। इस दिन गुस्सा करने से बचें और किसी का भी अपमान न करें।
  • यह त्योहार प्रकृति से जुड़ा माना जाता है। इसलिए भूलकर भी पर्यावरण को और किसी पेड़ पौधे को नुकसान न पहुंचाएं।
  • हरियाली तीज के व्रत के दौरान सोने से बचना चाहिए। दिन में महिलाओं को गीत गाने चाहिए। इस दिन झूला झूलने का भी महत्व होता है।
  • सुहाग की रक्षा और दांपत्य जीवन में सुख के लिए आपको मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए। इससे वैवाहित जीवन में परेशानियां खड़ी होती हैं।

Leave a comment