
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय श्रीलंका में टी20 सीरीज खेल रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटने के बाद इस दिग्गज ने अपने तलाक की जानकारी साझा की थी। एक तरफ जहां 18 जुलाई को हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं क्रिकेटर ने एक बार फिर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लाइफ के पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे है। उनको इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा की जगह पर टीम मैनेजमेंट ने उनको कप्तानी की जिम्मेदारी दी। इस बात पर रोहित के फैंस इतने नाराज हुए कि आधे आईपीएल तक हार्दिक की हर मैच में जमकर हूटिंग की। इसके बाद उनके शादी टूटने की खबर सामने आई। आखिरकार खबरें सच हुई और नताशा के साथ उन्होंने अपने अलग होने की जानकारी दी।
बेटे के लिए किया ये पोस्ट
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें वह बेटे के साथ मस्ती कर रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, “ तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो। मेरे पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरा पूरा दिल, मेरा अगू मैं तुमसे शब्दों से परे प्यार करता हूं”।
Leave a comment