
Harbhajan Singh on MS Dhoni: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक पाकिस्तानी फैन के सवाल पर किए गए कमेन्ट के कारण चर्चाओम में हैं। दरअसल, एक फैंस ने ट्वीट के जरीए सवाल किया है कि एमएस धोनी और मोहम्मद रिजवान में से बढ़िया प्लेयर कौन है? हरभजन इस पर भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तीखा कमेन्ट कर दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि हरभजन सिंह ने पाकिस्तान इंफ्लूएंसर के सवाल पर जबाव देते हुए उनके पोस्ट पर लिखा कि आज कल क्या फूंक रहे हो? क्या घटिया और मूर्खतापूर्ण सवाल है ये। भाइयों इसको बताओ कि धोनी हर मामले में रिजवान से बहुत आगे है। आप रिजवान से भी ये सवाल करेंगे तो वह भी ईमानदारी से जवाब देंगे। मैं रिजवान को पसंद करता हूं, वो एक अच्छे खिलाड़ी है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, धोनी के साथ तुलना करना बिल्कुल गलत है क्योंकि वह आज भी विश्व क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी हैं और विकेटकीपिंग के मामले में उनसे बेहतरीन कोई और नहीं है।
धोनी ने अब तक आईपीएल से नहीं लिया है संन्यास
गौरतलब है कि एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए दिखते हैं। जिसमें आईपीएल 2024 उनका इस टी20 लीग में भी आखिरी सीजन माना जा रहा था लेकिन अब तक उन्होंने इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। फैंस के बीच धोनी के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल में अपने होम मैच में भी यदि कोई टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही है तो उस टीम से ज्यादा सीएसके को सपोर्ट करते हुए फैंस दिखते थे।
Leave a comment