Champions Trophy 2025: 'चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने भारत क्यों जाए ...' भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर भड़के हरभजन सिंह!

Champions Trophy 2025: 'चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने भारत क्यों जाए ...'  भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर भड़के हरभजन सिंह!

Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 इस समय काफी ज्यादा चर्चा में है। इसकी वजह है पाकिस्तान क्योंकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के द्वारा किया जा रहा है।  जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट भेजा है उसमें सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा भारत के सभी मैच लाहौर में रखे हैं। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर नहीं होता है तो टीम इंडिया को लाहौर जाना पड़ेगा जिसकी संभावना न के बराबर लगती है।

बता दें कि भारत के पूर्व गेंदबाज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह से सवाल किया गया कि क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान जाना चाहिए? ऐसे में भारत के पूर्व गेंदबाज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईएनएस से खास बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान मीडिया और पैनेलिस्ट भारत पर आरोप-प्रतियारोप कर रहे है, आपका उनको क्या जवाब है?

मुझे कोई बता द-हरभजन सिंह

इसके बाद हरभजन सिंह ने कहा, “ भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों जाए? ये मुझे कोई बता दे। वहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। उनके खुद के हालात खराब हैं, आए दिन वहां कोई न कोई वारदात होती रहती है। मुझे नहीं लगता है कि टीम इंडिया का वहां जाना सुरक्षित है। बीसीसीआई का स्टैंड बिल्कुल सही है, खिलाड़ियों की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। उसका मैं स्पोर्ट करता हूं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय टीम को किया रिक्वेस्ट  

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। मलिक का मानना है कि राजनीति को खेलों से अलग रखना चाहिए और उन्होंने इसी मुद्दे पर जोर देते हुए सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी बी द्विपक्षीय मुद्दे को उनके क्रिकेट संबंधी कार्यक्रमों से अलग तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।

Leave a comment