Guru Purnima 2024: हिंदू धर्म में गुरु को भगवान के समान माना जाता है और भगवान के रूप में गुरु की पूजा और सम्मान करने के लिए गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। ये खास मौका हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाएगा। इस दिन गुरुओंका आशीर्वाद लेने के अलावा स्नान,दान आदि का भी विशेष महत्व होता है। कहते है कि गुरु की कृपा से जीवन में सुख,शांति और समृद्धि आती है और दुख और कष्ट का नाश होता है।
बता दें कि जुलाई में गुरु पूर्णिमा की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि गुरु पूर्णिमा 20 को है या 21 जुलाई तो आपको बता दें कि, इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व रविवार,21 जुलाई को मनाया जाएगा। शनिवार 20 जुलाई 2024 शाम 5 बजकर 59 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी, जिसका समापन अगले दिन 21 जुलाई दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर होगा। उद्यातिथि मान्य होने के कारण 21 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। वहीं पूजा के लिए सुबह 7 बजकर 19 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट का समय शुभ रहेगा। वहीं चंद्रोदय का रात्रि में 7:38 मिनट है।
इस तरह करें पूजा
गौरतलब है कि गुरु पूर्णिमा के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, स्वच्छ या नए कपड़े पहने। दिन की शुरूआत भगवान के ध्यान से करना होता है। सूर्य देव को जल अर्पित करें, इसके बाद पूजा स्थल पर बैठकर भगवान विष्णु और वेदव्यास जी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद इसपर फूल,धूप,दीप,अक्षत,हल्दी आदि चाजें अर्पित करना चाहिए। घी का दीया जलाकर आरती करें और सच्चे मन से गुरु चालीसा और गुरु कवच का पाठ करें। इसके बाद आप अपनी बुद्धि और विद्या के विकास के लिए अपनी पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाली कॉपी किताब की पूजा करें और इस दिन गरीबों को अन्न,धन,वस्त्र या पढ़ाई से संबंधित चीजें देना बहुत शुभ माना जाता है।
Leave a comment