
IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने KL Rahul की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को हरा दिया है. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने जीत के लिए 136रनों का लक्ष्य था, लेकिन KL Rahul की टीम 20ओवर में 7विकेट पर महज 128रन ही बना सकी. इस तरह गुजरात टाइटंस ने 7रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही, लेकिन अपनी टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आख़िरकार जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने दर्शकों को खुश कर दिया.
लखनऊ सुपर जाएंट्स से छीना मैच
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की बात करें तो मोहित शर्मा और नूर अहमद को 2-2कामयाबी मिली. जबकि राशिद खान ने 1विकेट अपने नाम किया. दरअसल, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की खास बात ये रही कि उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना सके. नतीजा यह रहा कि गुजरात टाइटंस की टीम छोटे लक्ष्य का बचाव करने में कामयाब रही. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने 3ओवर में 18रन दिए, जबकि जयंत यादव ने 4ओवर में महज 26रन दिए.
वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके. तो नूर अहमद के 4 ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज महज 18 रन ही जोड़ सके. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में 7 रन दिए.
Leave a comment