सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, चांदी हुई 3800 रुपये सस्ती; जानें सोने की कीमत

सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, चांदी हुई 3800 रुपये सस्ती; जानें सोने की कीमत

Gold Rate: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 28 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर टेक्निकल इश्यू की वजह से देरी से कारोबार की शुरुआत हुई, लेकिन जब ट्रेडिंग खुली तो सोना और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट आई। अचानक सोने की कीमत में 3200 रुपये से ज्यादा और चांदी का दाम में 3800 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस दौरान न सिर्फ एमसीएक्स पर, बल्कि घरेलू मार्केट में भी गोल्ड-सिल्वर प्राइस में गिरावट नजर आ रही है।

MCX पर सोना-चांदी का भाव

एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट की बात करें तो 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले सोने का भाव 3232 रुपये टूटकर 1,17,789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बीते कारोबारी दिन सोने का वायदा भाव 1,20,957 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत 3825 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हुई। इस तगड़ी गिरावट के बाद चांदी के दाम 1,39,306 रुपये पर आ गया।

घरेलू मार्केट में सोने के दाम

जहां एक तरफ एमसीएक्स पर गोल्ड-सिल्वर प्राइस क्रैश हो गया, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू मार्केट में भी सोना-चांदी के दाम में गिरावट आई। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपडेट किए गए रेट्स के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम गिरकर 1,19,164 रुपये रह गया, जो बीते कारोबारी दिन 1,21,077 रुपये पर बंद हुआ था।

क्या है गिरावट की वजह?

सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह डिमांड में कमी और अमेरिका-चीन की टैरिफ टेंशन में नरमी के संकेत को बताए जा रहा है। वहीं, चांदी की कीमत भी घरेलू बाजार में टूटी है। बीते कारोबारी दिन सोमवार को सिल्वर 1,45,031 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, लेकिन मंगलवार को ये 1,43,400 रुपये पर ओपन हुई।

Leave a comment