
Ghazipur Crime: यूपी के गाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका 20 साल का बेटा शामिल है। ये घटना देर रात की है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ये पूरा मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव का है।
इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष नंदगंज ने जानकारी देते हुए बताया थानांतर्गत ग्राम कुसम्ही कला निवासी मुंशी बिंद (45), राम आशीष बिंद (20) और देवंती बिंद (40) की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर टीम पहुंची। जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। हत्यारे की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। मौके पर पुलिस फ़ोर्स मौजूद है। फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र लेकर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, मुंशी बिंद और पत्नी देवंती घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे और उनका बड़ा बेटा आशीष घर में सो रहा था। घर का छोटा बेटा गांव में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने गया था। देर रात में जब वो घर वापस आया तो माता-पिता खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े हुए थे। फिर वो शोर मचाते हुए घर में सो रहे बड़े भाई को जगाने गया तो उसको भी मृत पाया।
इस कारण हुई हत्या
चीख-पुकार सुनकर के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए फिर पुलिस को सूचना दी। कहा जा रहा है कि छोटा बेटा नाबालिग है और उसका पड़ोस की किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई। जिसके बाद भी इनका मिलना जारी रहा। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी वजह से हत्या हुई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Leave a comment