एक बार फिर टीम इंडिया में सुनील नरेन की हो रही है वापसी, गौतम गंभीर ने लिया ये बड़ा फैसला

एक बार फिर टीम इंडिया में सुनील नरेन की हो रही है वापसी, गौतम गंभीर ने लिया ये बड़ा फैसला

Sunil Narine: साल 2024 में चैंपियन रही टीम इंडिया के कोच रहे गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहद खतरनाक रणनीति अपनाई थी। इसमें उन्होंने मैदान पर आओ और गेंदबाजों पर टूट पड़ो, करदो छक्के-चौकों की बारिश और पावरप्ले में ही विरोधी टीम को सरेंडर कर दो। कुछ ऐसा ही प्लान बनाकर उन्होंने टीम को आईपीएल 2024 का खिताब जीता दिया। हालांकि, खिलाड़ियों की भी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं अब एक बार फिर से गौतम गंभीर आईपीएल वाला फॉर्मूला टीम इंडिया में भी लागू करने वाले है। जानकारी के मुताबिक, गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को तलाश लिया है जो बिल्कुल सुनील नरेन की तरह खेलेगा।

बता दें कि पल्लेकेले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर को ताबड़तोड़ हिटिंग का रोल दिया है। स खिलाड़ी से लगातार दो प्रैक्टिस सेशन में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई गई। सुंदर ने बैटिंग के दौरान लॉन्ग रेंज हिटिंग की प्रैक्टिस की है। मतलब उन्हें सिर्फ और सिर्फ छक्के-चौके लगाने के लिए कहा गया है। ये टीक उसी तरह की बैटिग थी जिस तरह सुनील नरेन करते है। दिलच्सप बात ये है कि वॉशिंगटन सुंदर भी बाएं हाथ के बल्लेबाज है और वो नरेन की तरह किफायती गेंदबाज भी है।

गंभीर की प्लानिंग में है दम

गौरतलब है कि गौतम गंभीर का वॉशिंगटन सुंदर को सुनील नरेन वाली भूमिका में रखने का प्लान काफी अच्छा है। दरअसल, सुंदर अच्छी बैटिंग कर लेते है। इंटरनेशनल मुकाबलों में वो इसे साबित भी कर चुके है। 24 साल का ये खिलाड़ी टी20,वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अर्धशतक भी लगा चुका है। रांची में पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में सुंदर ने महज 26 गेंदों में 50 रन बना दिए थे। हालांकि भारतीय टीम वो मैच हार गई थी। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये खिलाड़ी दमदार हिटिंग कर सकता है।

Leave a comment