
Budget for Middle Class: कल यानी की 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। बजट में महिलाओं से लेकर किसानों तक सभी का खास ख्याल रखा गया है और सभी के लिए मंत्री ने बजट में बड़े ऐलान किए है। इस बजट का सबसे अहम हिस्सा मिडिल क्लास भी रहा है। बजट में मिडिल क्लास लोगों को आर्थिक मोर्चे पर समृद्ध करने की दिशा में कई कदम उठाए गए है। वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को सस्ते घर से लेकर फ्री बिजली तक कई बड़े तोहफे दिए है।
बता दें कि इस बजट में मिडिल क्लास के लोगों का खुद के घर का सपना भी पूरा करने के लिए सरकार के तरफ से तोहफा दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, “निकट भविष्य में मिडिल क्लास के लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं बनाएगी। किरा के मकाम में हने वाले लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मोदी सरकार ने लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में कमर कस ली है”।
होम लोन में राहत
वहीं सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिडिल क्लास के लोगों को आने वाले 5 साल में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की घोषणा की और सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सब्सिडी का प्रस्ताव रखा है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में कहा, ‘पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 10 लाख कोरड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, इससे अगले पांच साल में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता भी शामिल होगी’।
रोजगार में ऐसे होगी मदद
बजट में रोजगार पर फोकस करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मिडिल क्लास के लोगों के उत्थान के लिए एमएसएमई पर खास फोकस कर रहे है। हम आगामी दिनों में युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर सृजित करने के लिए कई कदम उठाएंगे।
Leave a comment