Five Pound Project Corruption: हरियाणा खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने फाइव पाउंड प्रोजेक्ट का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

Five Pound Project Corruption: हरियाणा खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने फाइव पाउंड प्रोजेक्ट का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

पिहोवा: हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा उपमंडल के गावं थाना में बनाए प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया. यह प्रोजेक्ट फाइव पाउंड गंदे पानी को साफ करने का कार्य करेगा. इस दौरान खेल राज्य मंत्री ने प्रोजेक्ट की गुणवत्ता में कमी पाई जाने  पर मौके पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. राज्यमंत्री ने ठेकेदार के खिलाफ जांच करके तुरंत रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए.

दरअसल, लगभग 7महीने में ही प्रोजेक्ट निर्माण कार्य तहस-नहस होने लगा है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी. भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मीडिया से बातचीत में खेल राज्य मंत्री का कहना है कि वह स्वयं सीएम मनोहर लाल से बातचीत करके ठेकेदार के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने और FIR दर्ज करके उसे रिकवरी करने की बात करेंगे.

खेल राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि अगर भ्रष्टाचार में कोई भी अधिकारी लिप्त पाया गया तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. बता दे दिसंबर महीने में जिस समय निर्माण कार्य चल रहा था. उस समय भी मंत्री ने मौके का दौरा किया था, इसके बावजूद इसके काम में कोताही पाई गई. जिस पर अब खेल मंत्री कड़ा एक्शन लेने के मूड में नजर आ रहे हैं.

 

 

Leave a comment