The Kerala Story पर अनुराग कश्यप ने दिया बड़ा बयान, फिल्म को बताया “ प्रोपेगेंडा”

The Kerala Story पर अनुराग कश्यप ने दिया बड़ा बयान, फिल्म को बताया “ प्रोपेगेंडा”

The Kerala Story Controversy: सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी'अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों से घिरी रही और रिलीज के बाद भी फिल्म का विवाद कम नहीं हुआ जिसके चलते फिल्म को दो राज्यों में बैन कर दिया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बैन हटा लिया गया। इन सबके बावजूद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म को लेकर राजनेता से लेकर अभिनेता तक हर किसी से अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीते दिन कमल हसन ने फिल्म को लेकर बयान दिया था और फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था अभी वहीं फिल्म मेकर अनुरागद कश्यप ने भी बड़ा बयान दिया है

ये फिल्म है प्रोपेगेंडा

दरअसल, एक न्यूज पोर्टल से खास बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, 'आज के दौर में कोई भी राजनीति से बचा नहीं है। सिनेमा का आज के वक्त में गैर-राजनीतिक होना बहुत मुश्किल है। द केरल स्टोरी जैसी बहुत सारी प्रोपेगेंडा फिल्में बनाई जा रही हैं। मैं किसी भी चीज पर बैन लगाने के खिलाफ हूं लेकिन अपनी बात पर मैं अड़ा हूं कि ये मूवी वाकई एक प्रोपेगेंडा फिल्म है।'अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि वह एक फिल्ममेकर हैं। और इस नाते वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाना चाहेंगे जो किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का काउंटर लगे या फिर वो एक्टिविस्ट जैसा साउंड करे। उन्होंने कहा कि वह सिनेमा बना रहे हैं और सिनेमा सच और वास्तविकता पर आधारित होना चाहिए।

फिल्म मेकर ने रखी अपनी बात

जब अनुराग कश्यप से पूछा गया क्या वह ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जो देश को सामाजिक-राजनीतिक माहौल दे सके। इस पर उन्होने कहा कि अगर आप ईमानदारी हैं तो कर सकते हैं। वो ऐसी किसी भी चीज को बंद नहीं कर सकते, जो फैक्चुअल हो और किसी का पक्ष न ले रही हो। उन्होंने आगे कहा कि काउंटर- प्रोपेगेंडा में बेईमानी भी हो सकती है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वो इससे लड़ नहीं सकते।

Leave a comment