Explainer: कमर के ऊपर गेंद होने पर भी क्यों आउट हो गए विराट कोहली? समझे क्या कहता है नियम

Explainer:  कमर के ऊपर गेंद होने पर भी क्यों आउट हो गए विराट कोहली? समझे क्या कहता है नियम

Waist High Ball Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मैच में मैदान पर बड़ा विवाद देखने को मिला। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में कमर से ऊपर निकली फुल टॉस गेंद पर विराट कोहली को मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से कोहली पहले तो काफी हैरान रह गए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इसे नो-बॉल करार दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए DRSलेने का फैसला किया। जब ये फैसला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा तो उन्होंने भी मैदानी अंपायर के फैसले को नहीं बदला और कोहली को आउट करार दे दिया। इस फैसले के बाद जहां कोहली मैदान पर हैरान रह गए, वहीं वह गुस्से में भी नजर आए और पवेलियन लौटने से पहले अपने फैसले को लेकर मैदानी अंपायर से बहस करते नजर आए।

IPLमें कमर की ऊंचाई वाली गेंद को लेकर क्या हैं नियम?

IPLके 17वें सीजन में जहां अंपायरों के लिए स्मार्ट रिव्यू सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, वहीं बॉल-ट्रैकिंग के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए इस सीजन में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के कमर से ऊपर की गेंद को उनकी लंबाई के हिसाब से जांचने के लिए पहले ही माप लिया जा चुका है। ऐसे में जब कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज के खिलाफ फुल टॉस गेंद फेंकता है तो इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके जरिए अंपायर यह पता लगाते हैं कि गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर थी या नीचे।

यदि गेंद ऊपर है, तो अंपायर इसे नो-बॉल करार देता है, जबकि यदि गेंद नीचे है, तो गेंद वैध मानी जाती है। एमसीसी नियम 41.7.1 के मुताबिक, अंपायर वेस्ट हाइट की गेंद को नो-बॉल घोषित कर सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बल्लेबाज उस समय अपनी क्रीज के अंदर होना चाहिए।

Leave a comment