Euro Cup 2024 Final: इंग्लैंड को हराकर स्पेन ने रचा इतिहास, चौथी बार यूरो कप पर किया कब्जा

Euro Cup 2024 Final: इंग्लैंड को हराकर स्पेन ने रचा इतिहास, चौथी बार यूरो कप पर किया कब्जा

नई दिल्ली: जर्मनी के बर्लिन में स्पेन और इंग्लैंड के बीच  यूरो कप का फाइनल में मैच खेला गया। खिताबी मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। इस खिताब को जीतने के बाद स्पेन ने यूरो कप में इतिहास रच दिया।

स्पेन यूरो कप में चौथी बार खिताब जीतने का कारनामा किया। इससे पहले यह कारनाम किसी भी टीम नहीं किया। हालांकि स्पेन को 12 साल के बाद यूरो कप के खिताब पर कब्जा किया। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। पहले 2020 में भी उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भी इंग्लैड की टीम लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई।  

रोमाचक रहा यूरो कप 2024 का फाइनल

फाइनल मुकाबले में स्पेन और इंग्लैंड का पहला बिल्कुल खाली रहा। किसी भी टीम ने पहले हाफ में दोनों टीमों ने कोई भी गोल नहीं किया, लेकिन दूसरे हाफ का शुरुआत काफी रोमांचक हुआ। दूसरे हॉफ के 47वें मिनट में स्पेन के नीको विलियम्स ने टीम के लिए पहला गोल मारकर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद कुछ ही देर बाद 73वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से पाल्मर ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी करा दी। जिसके बाद मैच के  86वें मिनट पर स्पेन के खिलाड़ी ने ओयारजाबल ने दूसरा गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इस गोल ने इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया और स्पेन ने चौथी बार खिताब पर कब्जा कर लिया।

 

Leave a comment