
Parveen Babi Biopic: उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में अपने नए बंगले को लेकर चर्चा में आईं थी अब एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल,उर्वशी रौतेला जल्द ही एक जानी मानी अभिनेत्री की बायोपिक करते हुए नजर आएंगी और वो अभिनेत्री कोई और नहीं अपने जमाने की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी हैं। जिसकी कंफर्मेशन एक्ट्रेस ने खुद दी है। उन्होंने इस पोस्ट में बायोपिक के बारे में जानकारी देते हुए प्राउड फील करने की बात कही है।
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिल्म बाय वसीम एस खान। इसके आगे एक्ट्रेस ने बोल्ड लेटर्स में परवीन बॉबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगी। उसके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बॉबी. ऊँ नम: शिवाय. वाकई ये नया सफर जादुई है।'
उर्वशी ने इस पोस्ट में इस फिल्म की स्क्रिप्ट से जुड़ा पहला पेज भी शेयर किया है। जिसमें परवीन बॉबी के पेरेंट्स और उनकी जिंदगी का शुरुआती सफर लिखा दिखाई दे रहा है। इसमें बताया गया है कि परबीन उनके माता-पिता की शादी के 14साल बाद पैदा हुई थीं इसलिए वो अपने पैरेंट्स की लाडली हुआ करती थीं। परवीन बॉबी की बायोपिक में उर्वशी रौतेला को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a comment