सेट पर पहले थप्पड़ों की बारिश फिर हाथापाई पर पहुंच गई थी इस एक्ट्रेस और को-एक्टर की लड़ाई

सेट पर पहले थप्पड़ों की बारिश फिर हाथापाई पर पहुंच गई थी इस एक्ट्रेस और को-एक्टर की लड़ाई

Nora had slapped the co-actor: बॉलीवुड की खूबसूरत नोरा फतेही अक्सर अपने डांस और डांस स्टेप को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हालांकि नोरा फतेही सिर्फ डांस को लेकर ही नहीं, बल्कि कई बार अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दरइसल नोरा ने फिल्म के दौरान हुए उनके साथ बदतमीजी का किस्सा साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी और एक को-एक्टर की जबरदस्त लड़ी हो गई थी जिसमें उन्होंने को-एक्टर को थप्पड़ मार दिया था।

नोरा ने को-एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़

दरअसल इन दिनों नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी  फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) के प्रमोशन के लिए कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर आई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बांग्लादेश में हुई अपनी डेब्यू फिल्म ‘रोर’ (Roar) का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा था कि सेट पर को-एक्टर उनके साथ बद्तमीजी कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था और फिर उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई थी।

सेट पर हुई थी तगड़ी लड़ाई

नोरा फतेही ने बताया कि एक को-एक्टर था, मेरे साथ बद्तमीजी कर रहा था तो मैंने उसे थप्पड़ मार दिया था। फिर उसने मुझे थप्पड़ मारा, तो फिर मैंने दोबारा थप्पड़ मारा, फिर उसने मेरे बाल खींचे, मैंने भी उसके बाल खींचे, इसके बाद बहुत झगड़ा हुआ। गंदा वाला झगड़ा हुआ था। उनका ये किस्सा सुनकर शो के होस्ट कपिल शर्मा भी हैरान रह गए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था, “कीड़े पड़ेंगे उसको”,फिर एक्ट्रेस ने उसे गाली दी थी।

हाल ही में, नोरा फतेही का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस (Sukesh Chandrashekhar) में सामने आया था। सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाया था कि वह उनके पीछे पड़ी हुई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था फिलहाल, नोरा अपने डांसिंग और एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं।

Leave a comment