मुझे पुलिस स्टेशन बुलाया और कहा...जेल में राखी-आदिल की क्या हुई बातें? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुझे पुलिस स्टेशन बुलाया और कहा...जेल में राखी-आदिल की क्या हुई बातें? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

RAKHI SAWANT: इन दिनों राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। राखी ने अपनी पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद आदिल को हिरासत मे लेकर पूछताछ की लेकिन फिर बाद में पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आदिल जेल में ही बंद है, लेकिन इस बीच राखी ने बताया कि आदिल ने खुद उसे जेल में बुलाया और कुछ ऐसा कह दिया जिसपर उसे विश्वास नहीं हो रहा है।

आदिल फिर से बसाना चाहता है राखी के साथ घर

दरअसल आदिल मैसूर पुलिस की कस्टडी में हैं। राखी ने आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं। आदिल के धोखे से राखी बहुत दुखी हैं, लेकिन उन्होंने ठाना है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी। राखी ने ये भी बताया कि अब आदिल उनके साथ फिर से घर बसाना चाहते हैं। राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर आदिल के बारे में कई बातें कीं। एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल ने उस ईरानी महिला से शादी का वादा किया था, जिसने उन पर रेप का केस दर्ज किया है। आदिल ने ईरानी महिला से वादा किया था कि वह राखी को तलाक देकर उनसे शादी कर लेंगे। हालांकि, अब आदिल सबकुछ छोड़कर राखी के साथ फिर से घर बसाना चाहते हैं।

मुझे आदिल ने पुलिस स्टेशन में बुलाया-राखी

राखी सावंत ने बताया कि पुलिस कस्टडी के दौरान राखी को मिलने के लिए बुलाया था और आदिल ने मुझे कहा था कि वह सब कुछ छोड़ देगा और मेरे साथ घर बसाएगा।लाइव में राखी ने आदिल को बेवकूफ भी कहा। राखी का कहना है कि उन्हें मैसूर पुलिस पर पूरा भरोसा है। हालांकि, मुंबई पुलिस पर नहीं, क्योंकि वह कई दिनों से आदिल का फोन ढूंढ नहीं पाई है। वह चाहती हैं कि आदिल का फोन मिले और वह उनके फोन से एक्ट्रेस के एडल्ट वीडियोज डिलीट करवा दे, जो आदिल ने बनाए थे।

Leave a comment