महज 23 साल की उम्र में MC Stan ने रचा इतिहास, अरिजीत सिंह से लेकर नेहा कक्कड़ को छोड़ा पीछे!

महज 23 साल की उम्र में MC Stan ने रचा इतिहास, अरिजीत सिंह से लेकर नेहा कक्कड़ को छोड़ा पीछे!

MC Stan: रैपर और पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन (MC Stan)इन दिनों चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर वह सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले सिंगर बन गए हैं। इस बीच स्टेन ने एक इतिहास रच दिया है। चलिए आपको बताते है कि स्टैेन ने ऐसे क्या कर दिया है।

दरअसल 𝙈𝘾𝙎𝙏𝘼𝙉𝙊𝙁𝙁𝙄𝘾𝙄𝘼𝙇𝙁𝘾 पेज के मुताबिक, एमसी स्टेन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में सभी दिग्गज सिंगर्स को पीछे कर दिया है और खुद सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर बन गए हैं। एक ट्विट में लिखा गया है, “23साल की उम्र में एमसी स्टेन ने इतिहास रच दिया है। एमसी स्टेन भारत के सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर्स अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़, एआर रहमान, जुबिन नौटियाल, समेत कई सिंगर्स को पछाड़कर गूगल ट्रेंड्स के अनुसार सबसे पॉपुलर सिंगर बन गए हैं।” स्टेन ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं. उनके ‘इंसान’ सॉन्ग को एक साल में करीब 10मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि स्टेन पुणे का रहने वाला है वह एक रैपर है और उसका पूरा नाम अल्ताफ शेख है। हाल ही में स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपनी नाम की थी। हालांकि बिग बॉस का सफर स्टेन के लिए आसान नहीं था। उन्होंने कई बार शो को बीच में ही छोड़कर जाने की बात कही थी। उनके पॉपुलर स्लैंग्स से लेकर ओरिजनल पर्सनैलिटी तक, लोगों ने एमसी स्टेन को बहुत प्यार दिया। इसी की बदौलत उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों की पीछे कर खुद विनर बने। फिलहाल, एमसी स्टेन शो खत्म होते ही इंडिया टूर पर निकल चुके हैं। मुंबई में आज उनका कॉन्सर्ट है।

Leave a comment