कपिल शर्मा करना चाहते थे सुसाइड, खुलासा करते हुए बताई वजह

कपिल शर्मा करना चाहते थे सुसाइड, खुलासा करते हुए बताई वजह

Kapil Sharma show: कपिल शर्मा इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कपिल डिलीवर बॉय के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले कपिल का एक गाना भी रिलीज हुआ था। जिसमें उन्हें काफी प्यार मिला, लेकिन कहते है ना कि इंसान की जिंदगी में कभी ना कभी ऐसा दौर आता है जिसमें वह थक जाता है और सुसाइड करने की सोच लेते है, जिसमें कई लोग सुसाइड कर लेते है तो कई अपने परिवार के बारे में सोचकर पीछे कदम उठा देते है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई सितारें शामिल है। वहीं अब कपिल का नाम भी सामने आया है।

कपिल शर्मा करना जाते थे सुसाइड

दरअसल एक इंटरव्यू के जरिए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि वह भी सुसाइड करना चाहते थे। एक वीडियो में कपिल शर्मा से पूछा गया कि आपने भी कभी आत्महत्या के बारे में सोचा है? सुसाइड करने के बारे में सोचा है?इसपर कपिल अपनी जिंदगी के एक समय की तरफ इशारा करते हुए बोले- सर वही तो मैं बोल रहा हूं, उस फेज में ऐसा ही लगता था। हां मुझे ऐसा लगता था कि कोई है ही नहीं अपना। दिखता ही नहीं है ऐसा कुछ। ना समझाने वाला, ना कोई ख्याल रखने वाला। ये भी नहीं पता चलता कि कौन आसपास जो लोग हैं वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं। खासकर कलाकार लोग। बता दें कि कॉमेडियन की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वो डिप्रेशन में थे।

फिल्म में ज्विगाटोकी कहानी

बता दें कि कपिल की नई फिल्म सिनेमा घरों मे रिलीज होने वाली है। यह फिल्म नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। वह फिल्म में फूड डिलीवरी मैन बने हुए हैं। कपिल फूड डिलीवरी के दौरान अपने रास्ते में आए हर बाधे को इग्नोर कर अपना काम करते हैं। एक्ट्रेस शहाना गोस्वानी (Shahana Goswami) फिल्म में कपिल की पत्नी प्रतिमा का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है। फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a comment