Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना, टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से किस के सिर पर सजेगा सलमान खान के शो का ताज

Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना, टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से किस के सिर पर सजेगा सलमान खान के शो का ताज

Shilpa Shirodkar Eviction In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। ग्रैंड फिनाले से पहले शो में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन हुआ है। चाहत पांडे के जाने के बाद बिग बॉस 18में 7कंटेस्टेंट्स बचे थे, जिसमें शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल शामिल हैं। लेकिन मिडवीक एविक्शन के तहत एक और कंटेस्टेंटका पत्ता कट चुका है, जो कि कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं। यानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर शो से बाहर हो गई हैं।

शो में दिखाया गया कि घर के डिजाइनर ओमंग कुमार ने मिड वीक एविक्शन टास्क किया। उन्होंने टॉप 6कंटेस्टेंट्स को घर से आई चिट्ठी दी। इसके बाद उन्होंने एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट की। इसी के साथ शिल्पा का फिनाले में जाने का सपना भी चूर हो गया।

कौन है बिग बॉस के टॉप 6कंटेस्टेंट्स?

अब टॉप 6कंटेस्टेंट्स में विनर बनने के लिए रेस लगी है। टॉप 6में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शो में विनर की रेस में सबसे आगे रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा हैं। Ormax मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो पिछले कई हफ्तों से इन 3कंटेस्टेंट्स ने टॉप 3में जगह बनाई है। तो वहीं रजत दलाल नंबर वन पर बने हुए हैं।

शिल्पा शिरोडकर का पत्ता कटने से कैसा है दर्शकों का रिएक्शन?

'बिग बॉस 18' से शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन पर दर्शकों ने भी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा 'हे भगवान! शुक्र है आपका।' दूसरे यूजर ने लिखा 'बहुत-बहुत खुश हैं।' तो वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा 'वाह सीजन की सबसे अच्छी खबर। हर कोई बेहद खुश है।'

कब होगा बिग बॉस 18का ग्रैंड फिनाले?

मिली जानकारी के अनुसार, बिग बॉस 18का ग्रैंड फिनाले 19जनवरी को होना है। इस शो को लेकर बहुत चर्चाएं हैं। फैंस शो के ग्रैंड फिनाले और विनर को लेकर एक्साइटेड हैं।

Leave a comment