
Tejasswi Prakash Fees: टीवी की जानी मानी अदाकारा तेजस्वी प्रकाश आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री अपनी जबरदस्त एक्टिंग से घर घर में पहचान बना चुकीं हैं। अभिनेत्री फिलहाल नागिन 6 में लीड रोल में नजर आती हैं लेकिन 'बिग बॉस 15' में आने के बाद से तेजस्वी के करियर को उड़ान मिली है। अब हाल में खुलासा है कि अभिनेत्री नागिन 6 के एक एपिसोड के कितनी फीस लेती हैं। दलअसल, तेजस्वी की इतनी फीस की आपके होश उड़ जाएंगें। ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट की मानें तो तेजस्वी नागिन 6के एक एपिसोड के लिए कम से कम 2लाख रुपए चार्ज करती है।
बताते चलें, तेजस्वी ने साल 2012 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे 'पहरेदार पिया की', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' और 'कर्ण संगिनी' जैसे धारावाहिकों में नजर आई। इसके अलावा तेजस्वी ने खतरों के खिलाड़ी 10 और बिग बॉस 15 जैसे कई गैर-काल्पनिक शो भी किए।जहां अभिनेत्री ने बिग बॉस 15 की विनर भी रही थी। इसके बाद तेजस्वी को नागिन 6 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया।
हिंदी सिनेमा में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही तेजस्वी ने मराठी फिल्म उद्योग में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्होंने मन कस्तूरी रे और स्कूल कॉलेज एनी लाइफ जैसी दो मराठी फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ ही तेजस्वी कई हिट म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।वहीं अगर अभिनेत्री के निजी जिंदगी की बात करें तो तेजस्वी करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
Leave a comment