TMKOC: कौन थे असली तारक मेहता? जिनका नहीं किया गया था अंतिम संस्कार, हैरान कर देगी वजह

TMKOC: कौन थे असली तारक मेहता? जिनका नहीं किया गया था अंतिम संस्कार, हैरान कर देगी वजह

This is the real Tarak Mehta of the world: टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। कभी शो में मेकर्स पर पैसे ना देने के इलजाम तो कभी शो से कोई सदस्य छोड़कर जाने पर चर्चा का विषय बन जाता है। लेकिन इस सब के बाद भी लोग इस शो को काफी पसंद करते है। क्योंकि यह शो एक पारिवारिक शो है। लेकिन कभी आप लोगों ने सोचा कि इस शो की शुरूआत कहां से हुआ और असली तारक मेहता कौन थे। तो चलिए आज हम आपको आज असली तारक मेहता के बारे में बताते है।

ये है दुनिया के असली तारक मेहता

दरअसल यह शो भारत के मशहूर हास्य लेखक और नाटककार तारक मेहता की देन है। यह शो तारक मेहता की रचना 'दुनिया ने उंधा चश्मा' से प्रेरित होकर बनाया गया है। आज ही के दिन तारक मेहता की 87साल की उम्र में मौत हो गई थी। तारक मेहता को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। तारक मेहता द्वारा लिखी गई रचना 'दुनिया ने उंधा चश्मा' गुजराती भाषा में लिखी गई थी। इस रचना को आधार बनाकर  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नाम का एक टीवी शो शुरू किया गया, जो आज लोगों की खूब वाहवाही लूट रहा है।

80से ज्यादा किताबें लिखी

तारक मेहता की मौत लंबी बीमारी के बाद अहमदाबाद में हुई थी। उनकी मौत से न सिर्फ गुजरात में उनके चाहने वाले दुखी हुए थे, बल्कि पूरे देश में लोगों को उनकी मौत का बेहद अफसोस है। आज भी जब शो के निर्माता असित मोदी तारक मेहता शो की चर्चा करते है तो उनका नाम जरूर लेते हैं। तारक मेहता ने 80से ज्यादा किताबें लिखी थीं। उनकी रचनाओं का कोई जोड़ नहीं था। पाठक वर्ग उनकी रचनाओं को पढ़ना काफी पसंद करता है, क्योंकि उनके लिखने की शैली बाकि सभी लेखकों से बिल्कुल अलग थी। उनकी नॉवेल 'दुनिया ने उंधा चश्मा' लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर हुआ।

तारक मेहता का नहीं किया था अंतिम संस्कार

बता दें कि तारक मेहता के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया, बल्कि उनका देह-दान किया गया था। परिवार के मुताबिक, यही उनकी आखिरी इच्छा थी। वह हमेशा यह बात दोहराते थे कि जब उनका देहांत हो तो वह देह-दान कर सकें और समाज कल्याण में अपनी सहभागिता दर्ज करवा सकें। आज उनके न रहने के बाद भी देश उन्हें याद करता रहेगा।

Leave a comment