अचानक एयरपोर्ट पर पहुंची NIA, इस सिंगर को हिरासत में लिया! जानें पूरा मामला

अचानक एयरपोर्ट पर पहुंची NIA,  इस सिंगर को हिरासत में लिया! जानें पूरा मामला

Mankirt Aulakh: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा। वह अक्सर चर्चा मे बने रहते है। सिंगर मूसेवाला हत्याकांड में भी मनकीरत औलख का नाम सामने आया था और कहा जा रहा था कि हत्या में मनकीरत औलख शामिल है हालांकि इसका कोई सबूत नहीं मिला और मनकीरत औलख को पूछताछ के बात छोड़ दिया गया। इस बीच एक बार फिर मनकीरत औलख चर्चा में आ गए है। बता दें कि मनकीरत औलख  दुबई के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन वह फ्लाइट में नहीं जा सकें क्योंकि उन्हें फ्लाइट में बैठने से पहले ही एनआईए नें रोक दिया था। 

बिना परमिशन देश नहीं छोड़ सकते मनकीरत औलख  

दरअसल नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) को दुबई के लिए फ्लाइट लेने से पहले रोक दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें देश छोड़ने की परमिशन नहीं थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर अपने पांच फ्रेंड्स के साथ दुबई की फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन उड़ान भरने से पहले एनआईए की टीम ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्हें रोक लिया और उनका पासपोर्ट ले लिया। वहीं एनआईए ने औलख से चंडीगढ़ में अपने ऑफिस में दो घंटे तक पूछताछ की और हिदायत भी दी थी वह उनकी परमिशन के बिना देश नहीं छोड़े।

बता दें कि औलख दुबई में शुक्रवार शाम को शो करने जा रहे थे। बाद में, इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया जिसमें बताया कि शुक्रवार को दुबई में VII क्लब में एक शो में परफॉर्म करना था लेकिन कुछ टेक्निकल वजहों से इसे कैंसिल करना पड़ा। सिंगर ने आगे लिखा, "हम जल्द ही दो दिनों में शो की नई तारीखों की अनाउंसमेंट करेंगे।

Leave a comment