Entertainment:भारत में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लेकिन इस दिवाली का सबसे ज्यादा फायदा भाईजान को हुआ है।बता दें किइस दिवाली यानी 12नंवबर को सलमान खान की फिल्म टाइगर-3रिलीज की गई। वहीं पहले ही दिन में फिल्मने काफी कमाई की। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर फैंस के अंदर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला।
सिनेमाघरों से बाहर फैंस हूटिंग करने निकले
दरअसल टाइगर-3में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर से देखने को मिली। इस फिल्म का पहला शो दिवाली की सुबह 6बजे से शुरू किया गया और हर सिनेमाघर फुल हुए थे। टाइगर 3की स्टोरी लोगों को काफी पसंद भी आई। सिनेमाघरों से बाहर फैंस हूटिंग करने निकले। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म कितनी फैंस को पसंद आई।
पहले दिन का कलेक्शन आया सामने
रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने पहले दिन 44.5करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि मेकर्स की और फाइनल कलेक्शन का आना अभी बाकी है। वहीं इस कलेक्शन की शुरूआत से क्यास लगाया जा रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
बता दें कि पहली फिल्म सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थी जिसने 433 करोड़की कमाई की थी हालांकि यह 210 करोड़ में बनाई गई थी।इसके बाद'एक था टाइगर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। जहां 'एक था टाइगर' ने 263.00करोड़ कमाए थे। अब मेकर्स को 'टाइगर 3' से इससे भी कहीं ज्यादा कमाई करने की उम्मीदें हैं।
Leave a comment