बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर का टिकना होगा मुश्किल, सलमान खान के सामने खड़ी है उन्हीं की ब्लॉकबस्टर फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर का टिकना होगा मुश्किल, सलमान खान के सामने खड़ी है उन्हीं की ब्लॉकबस्टर फिल्में

Film Sikandar: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ये फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज होगी। एआर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सलमान खान को अपनी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। बता दें, बॉलीवुड के दंबग खान फेमस एक्टरों में से एक हैं। जिसकी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। ऐसे में सलमान खान को दूसरों के साथ अपनी सभी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने होंगे।

'सिकंदर' को ओपनिंग डे  तोड़ने होंगे ये रिकॉर्ड्स

 साल 2025 की शुरुआत में विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने ओपनिंग डे ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे। ऐसे में फैंस सरमान खान की सिकंदर से भी यही उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान की 'सिकंदर' को ओपनिंग डे  पर शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड्स तोड़ना होगा। इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था।

दूसरे नंबर पर भी शाहरुख की पठान है। जिसने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे नंबर 64.80 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म स्त्री 2 है। चौथे नंबर पर एनिमल 63.80 करोड़ और पांचवें नंबर पर सलमान की फिल्म टाइगर 3 है। जिसने 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।

सलमान खान के करयर की कितनी हिट-फ्लॉप फिल्में?

गौरतलब है कि सलमान खान ने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन साल 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से उन्हें बतौर एक्टर पहचान मिली। बता दें, सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कुल 37 फिल्में ऐसी की हैं, जो हिट, सुपरहिट और एवरेज फिल्मों का हिस्सा रही। वहीं, एक्टर की 10 फिल्में ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा एक्टर की 27 फिल्में ऐसा रहीं, जो फ्लॉप साबित हुई।

ईद के मौके पर रिलीज होगी सिकंदर

सलमान खान ने रमजान शुरू होने से पहले अपनी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

Leave a comment