Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 को दिवाली केमौके पररिलीज किया गया और इसका असर भी काफी देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए केवल 2 दिन हुए है लेकिन टाइगर-3 ने 2 दिन के अंदर ही पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। हालांकि यह हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि फिल्म के रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग ने बता दिया था कि ये फिल्म ब्लॉकवास्टर होने वाली है। वहीं फिल्म के दूसरे दिन का क्लेक्शन सामने आया है।
दूसरे दिन टाइगर-3 ने की जबरदस्त कमाई
दरअसल टाइगर-3 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की। पहले दिन फिल्म ने 44 करोड़ के पार कलेक्शन किया था। वहीं अब दूसरे दिन के कलेक्शन सामने आया है जिसके अनुसार, फिल्म ने शाहरूख खान की फिल्म पठान, जवान, बाहुबली 2 सहित कई फिल्में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दूसरे दिन 57.50करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘टाइगर 3’ की 2दिनों की कुल कमाई अब 102.00करोड़ रुपये हो गई है।
बाहुबली-2, गदर को छोड़ा पीछे
बता दें कि ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दो दिनों में ही गर्दा उड़ा दिया है। इस फिल्म ने तो दूसरे दिन 50करोड़ की कमाई करके 'बाहुबली 2'को भी पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली-2 ने दूसरे दिन 40.25करोड़ रुपयेकमाए थे। वहींगदर 38.7करोड़ रुपये, टाइगर जिंदा है'ने 36.54करोड़ रुपये, जवानने 30.5करोड़ रुपये, बजरंगी भाईजान ने 27.05करोड़ रुपये, ‘केजीफ चैप्टर 2'ने 25.57करोड़ रुपये,पठान ने 25.5करोड़ रुपये की थी।
Leave a comment