
Sunny Deol House:बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। साथ ही एक्टर जुहू स्थित घर को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल सनी देओल के बंगले की नीलामी के लिए नोटिस भेजा गया था। हालांकि बैंक ने अपने नोटिस को वापस ले लिया और इसकी वजह कोई टेक्निकल बताया। इस बीच एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।
बंगले की नीलामी पर सनी देओल बोले
दरअसल सनी देओल ने अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने स्टेटमेंट जारी किया और कहा-'हम इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं और समस्या का समाधान हो जाएगा। हम इस पर आगे कोई अटकलें न लगाने का अनुरोध करते हैं।' बता दें कि सनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम 'सनी विला' है, मॉर्टगेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को ऑलमोस्ट 56 करोड़ रुपये चुकाने थे।
लोन ना चुकाने पर अखबार में निकाला था विज्ञापन
ये लोन और इसपर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया था और रविवार के दिन बैंक ने सनी देओल के विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला। वहीं अब खबर सामने आई है कि बंगले को किसी टेक्निकल की वजह से उसकी नीलामी वाले नोटिस को वापसी ले लिया गया है।
55.99 करोड़ रूपये का लिया था लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी किए विज्ञापन मे कहा गया था कि अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम पर 55करोड़ रुपये का बंगला है और इसे 25सितंबर 2023को नीलाम की जाएगी। सनी देओल ने इस आलीशान बंगले को खरीदने के लिए एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था और उन्हें 55.99 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्याज के साथ देना था, जिसे वह अभी तक चुका नहीं पाए हैं।
ऐसे में बैंक ने विज्ञापन के जरिए इसकी नीलामी की जानकारी दी है। इसक नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है। यह घर सनी विला के नाम से जाना जाता है और यह गांधी ग्राम रोड़ नॉर्थ मुंबई में स्थित है।
Leave a comment