
Back-to-back 4 movies release: नए साल की शुरूआत से ही बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होनी शुरू हो गई थी। पहले किंग खान की फिल्म पठान रिलीज हुई और अब अक्षय कुमार की सेल्फी फिल्म रिलीज हुई। हालांकि पठान ने अपनी कमाई में 1000 करोड़ की कमाई कर ली, वहीं सेल्फी पहले ही दिन 3 करोड़ पर सिमट कर रह गई थी। इस बीच बॉलीवुड में मनोरंजन का चार गुणा तड़का लगने जा रहा है। बता दें कि साल के तीसरे यानी अगले महीने एक के बाद एक बॉलीवुड की 4 फिल्में रिलीज होंगी।
रणबीर- श्रद्धा की नई फिल्म होगी रिलीज
महीने की शुरुआत में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर'तू झूठी मैं मक्कार' लेकर आ रहे हैं। इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं लेकिन फैंस के बीच इस मूवी को लेकर खास बज नहीं है। न ही फिल्म के गाने और न ही इसका ट्रेलर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल हुआ है। 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद 17मार्च को मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे रिलीज होगी।
मां के दर्द को लेकर रानी आई बड़े पर्दे पर नजर
इसके बाद रानी मुखर्जी भी बड़े पर्दे में नजर आने वाली है। एक्ट्रेस की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें रानी मुखर्जी मां के किरदार में नजर आई। बता दें कि यह फिल्म की कहानी एक मां पर आधारित है जो चाइल्ड सर्विसेज के हाथों अपने बच्चों को खो देती है। इसके बाद उनकी जिंदगी की सबसे मुश्किल और लंबी लड़ाई शुरू होती है, जिसमें उसे अपने बच्चों को सरकार से किसी भी हाल में वापस लेना है। रानी मुखर्जी के साथ इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता, जिम सरभ और अनिर्बान भट्टाचार्य ने काम किया है। डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने इस फिल्म को बनाया है।
पठान के बाद भोला मचाएंगा गदर?
इस फिल्म के बाद 30मार्च को अजय देवगन अपनी भोला लेकर आएंगे। फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है। मूवी साउथ फिल्म कैथी की रीमेक है। कैथी सुपर डुपर हिट रही थी। भोला में अजय देवगन की लकी चार्म तब्बू नजर आएंगी। दोनों की साथ में की गई फिल्मों ने धमाल मचाया है। पठान के बाद अजय ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले हैं। भोला का बजट 100करोड़ बताया जा रहा है।
डिलीवर मैन में नजर आएंगे कपिल शर्मा
इसके बाद कपिल अपनी नई फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर आएंगे। हालांकि फिल्म का टीजर 1 मार्च को रिलीज किया जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने दी थी। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कब उनकी फिल्म का ट्रेलर फैंस को देखने को मिलेगा।
वहीं कपिल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “मानस से मिलिए। 1मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा।” इस न्यूज के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। यूं तो कॉमेडियन ने पहले भी एक फिल्म में काम किया है, लेकिन ‘ज्विगाटो’ के लिए लोगों के बीच खूब क्रेज है।
Leave a comment