
satish kaushik death:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया था, हालांकि दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मोत के मामले में जांच कर रही है। इस बीच एक महिला के दावे ने पुलिस को चौंका दिया। दरअसल सान्वी नाम की एक महिला ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा कि सतीश की मौत उनके पति ने पैसों के लिए की है।
पत्र लिखकर पुलिस को भेजा
दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सान्वी ने पत्र लिखा और दावा किया कि सतीश कौशिक ने करीब तीन साल पहले विकास को 15 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए थे। जिसके बाद विकास ने न तो सतीश को रुपये वापस किए और न ही उनको कोई मुनाफा दिया। रुपये वापस मांगने पर विकास ने साजिश के तहत सतीश की षडयंत्र रचकर हत्या करवा दी। इस चिट्ठी के बाद हड़कंप मच गया है।
महिला को पुलिस ने भेजा समन
वहीं अब पुलिस ने पत्नी को समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। अब महिला के दावे में कितनी सच्चाई है ये तो पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। लेकिन सोचने वाली बात है कि पोस्टमार्टम में जब सतीश की नॉर्मल आई है तो कैसे महिला अपने पति को मौत का जिम्मेदार ठहरा सकती है।
कौन है विकास मालू
विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं और सतीश कोशिक के पुराने दोस्त है। उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस ग्रुप की शुरुआत की थी। 1993 में विकास मालू इस ग्रुप के डायरेक्टर बने। कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है। कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथफ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल इत्यादि के उत्पादन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है।
Leave a comment