
National Film Awards:भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो गई है। इस साल मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं इस फिल्म का खास जिक्र भी हुआ। 'गुलमोहर' के अलावा 'कधिकन' और 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' को भी अलग-अलग भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का अवॉर्ड मिला है। ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंतारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। इससे पहले बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ममूटी और ऋषभ शेट्टी का नाम था।
नेशनल अवॉर्ड्स में दिखा साउथ का जलवा
बता दें कि, इस बार नेशनल अवॉर्ड्स में साउथ का जलवा देखने को मिल रहा है। बेहतरीन एक्टर से लेकर बेहतरीन फिल्म भी साउथ सिनेमा की ही है. इतना ही नहीं कई अन्य कैटेगरी में भी साउथ ने बाजी मारी है. एआर रहमान ने साउथ की 'पोन्नियिन सेलवन:1' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है।
विनर के नामों की लिस्ट
-बेस्ट फीचर फिल्म – अट्टम
-बेस्ट एक्ट्रेस – ऋषभ शेट्टी
-बेस्ट एक्ट्रेस – नित्या मेनन और मानसी पारेख
-बेस्ट डायरेक्टर – सूरज बड़जात्या
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – नीना गुप्ता
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – पवन मल्होत्रा
-बेस्ट फीचर फिल्म होलसम एंटरटेनमेंट – कांतारा
-बेस्ट डेब्यू – फ़ौजा, प्रमोद कुमार
-बेस्ट मलयालम फिल्म – सऊदी वेल्लाक्का
-बेस्ट तमिल फ़िल्म – PS1
-बेस्ट कन्नड़ फिल्म – KGF2
-बेस्ट तेलुगु फिल्म – कार्तिकेय2
-बेस्ट हिंदी फिल्म – गुलमोहर
Leave a comment