“ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी मुझे…”, आदिपुरूष फिल्म को लेकर मनोज मुंतशिर का छलका दर्द

“ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी मुझे…”, आदिपुरूष फिल्म को लेकर मनोज मुंतशिर का छलका दर्द

Entertainment: आदिपुरूष फिल्म का हर किसी ने विरोध किया था। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा इस फिल्म को लेकर किसी को गाली मिल रही थी तो वो थे मनोज मुंतशिर।  हालांकि इसको लेकर मनोज ने माफी भी मांगी थी और फिर यात्रा पर निकल गए। इस बीच अब एक इंटरव्यू में उन्होंने उस फिल्म को लेकर हुए उनके साथ व्यवहार को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

आदिपुरूष को लेकर मनोज का बयान 

दरअसल एक इंटरव्यू में मनोज मंतेशिर से पूछा कि क्या वह मानते हैं कि आदिपुरुष की कहानी लिखकर उनसे गलती हुई है। जवाब में मनोज कहते हैं, लिखित में। हां 100प्रतिशत। इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं इतना असुरक्षित व्यक्ति नहीं हूं कि यह कहकर अपने लेखन कौशल का बचाव करता रहूं कि मैंने अच्छा लिखा है। अरे, यह तो सौ फीसदी गलती है। लेकिन जब कोई गलती हुई तो उस गलती के पीछे कोई बुरी मंशा नहीं थी।

मेरा लोगों के धर्म को ठेस पहुंचाने ना कोई इशारा नहीं था

उन्होंने आगे कहा कि मेरा धर्म को ठेस पहुँचाने और सनातन को परेशान करने या भगवान राम को बदनाम करने या हनुमान जी के बारे में कुछ ऐसा कहने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था जो है ही नहीं। मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोचूंगा भी नहीं। हां, मेरे कहने का मतलब यह है कि गलती हो गई है। बहुत बड़ी गलती हो गई है। मैंने इस दुर्घटना से बहुत कुछ सीखा है और यह सीखने की एक महान प्रक्रिया थी। अब से बहुत सावधान रहेंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अपने बारे में बात करना बंद कर देंगे।

मनोज बोले-ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी

मनोज आगे कहते हैं, मुझे लगता है कि जब बातें इतने जोर-शोर से चल रही थीं तो मुझे उस वक्त सफाई नहीं देनी चाहिए थी। ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मुझे उस वक्त कुछ नहीं बोलना चाहिए था।' अगर लोग इससे नाराज हैं तो उनका गुस्सा जायज है। क्योंकि वह समय सफाई देने का नहीं था और आज मुझे वह गलती समझ आ रही है।

Leave a comment