होली के दिन कियारा ने साझा की शादी की अनसीन फोटोज, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

होली के दिन कियारा ने साझा की शादी की अनसीन फोटोज, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

kiara advaniand sidharth malhotra: कुछ महीनों से बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस (कियारा-सिद्धार्थ) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए है। वहीं शादी के बाद भी कपल काफी छाए हुए है। आज देशभर में छोटी होली मनाई जा रही है। इस बीच कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी शादी के हल्दी फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) संग पोज करते हुए अपने फैंस को होली की विशेज दी हैं।

हल्दी फंक्शन की फोटोज हुई वायरल

दरअसल कई महीनों से कपल की शादी की अफवाहों पर बेक्र लगाते हुए दोनों शआदी के बंधन में बंध गए थे वहीं शादी के बाद दोनों ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। वहीं अब कियारा ने अपनी हल्दी फंक्शन की कुछ फोटोज साझा की है जिसमें फैंस काफी प्यार लुटाते नजर आ रहे है। कियारा आडवाणी (Kiara Advani New Pics) नई फोटोज में ऑरेंज कलर का कटस्लीव आउटफिट कैरी किए दिख रही हैं।

एक महीने पहले रचा ली शादी

साथ ही एक्ट्रेस ने व्हाइट फूलों से बनी ज्वेलरी कैरी की है। जिसमें वह परी से कम नहीं दिख रही हैं। अगर सिद्धार्थ के स्टाइल की बात की जाए तो एक्टर ने भी ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना है। कियारा-सिद्धार्थ की क्यूट शादी वाली फोटोज नेटीजन्स का दिल जीत रही हैं। बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसलमेर में 7फरवरी को सात फेरे लिए थे। कियारा-सिद्धार्थ की शादी रस्में करीब दो दिन पहले ही जैसलमेर के फोर्ट में शुरू हो गई थीं।

Leave a comment